नई दिल्ली : फ्रांस में पैग़ंबर मुहम्मद (स अ व )का अपमानजनक खाका दिखाने पर एक टीचर के कत्ल के बाद मुसलमानों के खिलाफ की जा रही सख्त कार्रवाई के विरोध में देश भर के मुसलमान आज सड़कों पर उतरे. मुसलमानों ने शुक्रवार को अलग- अलग शहरों में प्रदर्शन करके राष्ट्रपति इमैन्युअल मैक्रां के पोस्टर जलाए. साथ ही फ्रांस के झंडे में आग भी लगाई गई.
भोपाल में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की अगुवाई में शुक्रवार को प्रदर्शन किया गया. इकबाल मैदान में हुए इस प्रदर्शन में हजारों मुसलमान उमड़ पड़े. इस दौरान फ्रांस के अल्लाह के रसूल की शान में गुस्ताखी करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई. लोगों ने मैक्रां के पुतले जलाए।
मुंबई में रजा अकादमी के नेतृत्व में सैकड़ों मुसलमानों ने फ्रांस के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. मुंबई के मुस्लिम बहुल भिंडी बाजार इलाके में सड़कों पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युअल मैक्रां के फोटो वाले पोस्टर्स चिपका दिए गए. लोग उन पोस्टर्स के ऊपर से चलते हुए गुजर रहे थे. यूपी के अलीगढ़ में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने मैक्रां के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही सड़कों पर फ्रांस के खिलाफ जुलूस निकाला.
बरेली में दरगाह आला हज़रत से सैकड़ों लोग सड़कों पर निकले, इस दौरान मैक्रां के खिलाफ नारेबाजी करते हुए फ्रांस का झंडा जलाया गया. सिटी मजिस्ट्रेट ने पटेल चौक पर आकर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन लिया. देवबंद में भी जुमा की नमाज़ के बाद शहर के चौक पर एक विरोध प्रदशन कीया गया जिसमे कई बड़े उलमा और बड़ी संख्या में मुसलमान जमा हुए और फ़्रांस सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया।
उधर भोपाल में प्रदर्शन करने पर शिवराज चौहान सरकार ने कड़ा रूख अपना लिया है. सीएम शिवराज सिंह के आदेश पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद समेत सभी प्रदर्शनकारियों पर IPC की धारा 188 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. सीएम ने घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश शांति का टापू है. उनकी सरकार शांति को भंग करने वालों से हम पूरी सख्ती से निपटेगी.