गुजरातः गुजरात के आणंद समेत दो शहरों में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान पथराव की खबर हैं। जिसके बाद हिंसा भड़क उठी। इस दौरान आगजनी की घटना भी सामने आई है। पुलिस ने इस दौरान टीयर गैस छोड़ कर हिंसा को काबू में किया है।
गुजरात के हिम्मतनगर और खंभात शहरों में रविवार को रामनवमी के जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच सांप्रदायिक झड़पें हुईं। जिसके बाद पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े। इस घटना में दोनों जगहों पर कई दुकानों और वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर शहर के छपरिया इलाके में दोपहर बाद जब रामनवमी का जुलूस निकला तो दो समुदायों के लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव कर दिया। अधिकारी ने कहा- “पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। बाद में, स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए शहर के बाहर से अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया”।
वहीं एक अन्य मामले को लेकर पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि आणंद जिले के खंभात कस्बे में रामनवमी जुलूस के दौरान झड़प हो गई। जिसमें जमकर पथराव किया गया। यहां भी दुकानों और वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।