इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के 48वें मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 रनों से हरा दिया। बैंगलोर ने इस मैच में जीत दर्ज करने के साथ ही प्लेऑफ में भी अपनी जगह पक्की कर ली है। बैंगलोर ने पहले खेलते हुए निर्धारित ओवरों में 164 रन बनाए, जिससे जवाब में पंजाब 158 रन ही बना सका। बैंगलोर के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स भी प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुके हैं।