राउंड टेबल इंडिया ‘फ्रीडम थरू एजुकेशन’ नाम से यह कोशिश लगातार जारी है और पिछले 25 सालों में कई नन्हीं जिंदगियां इस कोशिश से संवर रही हैं। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत गोहरगंज में कन्या शाला हायर सेकेंडरी में 4 और चिकलोद कला शाला हायर सेकेंडरी में 3 कक्षाओं का उद्घाटन आज दिनांक 1 मई 2023 को दोपहर 12:00 भोपाल लेक सिटी राउंड टेबल के चेयरमैन श्रेय गुप्ता, वाईस चेयरमैन एवं प्रोजेक्ट कन्वेनर उमंग अग्रवाल, एरिया प्रोजेक्ट कन्वेनर मयंक शिमहल, झांसी राउंड टेबल के चेयरमैन गौरव, ऐरिया 17 चेरमेन राज मेवाड़ा, राउंड टेबल इंडिया से नेशनल पोजेकट हेड मनोज भनसाली, पी एन जी सीएसआर हेड संजय सिंह एवं टीम द्वारा कीया गया। सर्वप्रथम भारत माता की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर पूजन की गई, इसके बाद मैं शाला भवन में तीन कक्षा और एक लाइब्रेरी का निर्माण कर गौहरगंज कन्या हायर सेकेंडरी के प्राचार्य श्री विजय कुमार एवं 3 कक्षा चिकलोद कला शाला हायर सेकेंडरी के प्राचार्य ने हैंडोवर फीता काटकर दिया गया। शाला की सभी छात्र एवं छात्राओं को भोजन कराया गया इसके बाद शाला के सामने सभी ने एक एक वृक्ष लगाया। यह निर्माण कार्य 23,85000 की लागत से 3 महीने के समय में पूरा किया गया। राउंड टेबल इंडिया ‘फ्रीडम थरू एजुकेशन’ भोपाल लेक सिटी राउंड टेबल,झांसी राउंड टेबल और पी एन जी शिक्षा अभियान के योगदान से यह कार्य कीया गया।