मुंबई:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 27 नवंबर से तीन मैचों की वनडे इंटरनैशनल सीरीज खेली जानी है। इसके बाद तीन मैचों की टी20 इंटरनैशनल सीरीज खेली जानी है और फिर चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जाएगी। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ टीम इंडिया के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं। स्मिथ ने सीरीज से पहले ही भारतीय गेंदबाजों को चेतावनी दे दी है कि वह फॉर्म में वापसी कर चुके हैं। इस बीच मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भारतीय तेज गेंदबाजों को स्मिथ को आउट करने के लिए एक खास सलाह दी है।
तेंदुलकर का कहना है कि स्मिथ की गैरपारंपरिक तकनीक के कारण भारतीय गेंदबाजों को उन्हें थोड़ी बाहर गेंदबाजी करनी होगी। उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाजों को सलाह दी कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आने वाली सीरीज के दौरान इस बल्लेबाज को ‘पांचवीं स्टंप’ की लाइन पर गेंदबाजी करें। बॉल टैम्परिंग मामले में एक साल के बैन के चलते स्मिथ 2018-19 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं थे। तेंदुलकर ने कहा, ‘स्मिथ की तकनीक गैरपारंपरिक है, सामान्य तौर पर टेस्ट मैचों में हम गेंदबाज को ऑफ स्टंप या चौथे स्टंप की लाइन के आस-पास गेंदबाजी करने के लिए कहते हैं, लेकिन स्मिथ मूव करता है इसलिए शायद गेंद की लाइन चार से पांच इंच और आगे होनी चाहिए।’
(इनपुट livehindustan.com)