रामपुर:
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व राज्यसभा सांसद किरणमय नंदा यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 117 सीटों की समीक्षा के लिए मुरादाबाद मंडल पहुंचे. इसके बाद उन्होंने सपा सांसद आजम खान के परिवार से उनके आवास पर मुलाकात की.
मीडिया से हुई बातचीत में सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नन्दा ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए संगठन की समीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 117 विधानसभा सीटों की समीक्षा की है, जिसमें मुरादाबाद मंडल की जितनी सीटें हैं वह सपा के खाते में जाएंगी. साथ ही दावा किया कि उत्तर प्रदेश में भारी सीटों के साथ सपा की सरकार बनेगी और अखिलेश यादव दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे.
आजम खान के परिवार से मिलने आने पर कहा कि आजम खान से पार्टी स्तर से नहीं मेरा व्यक्तिगत तौर पर भी करीबी संबंध है. उन पर फर्जी मुकदमे लगा कर जेल भेजा गया. हम लोग चाहते हैं जल्द ही बाहर वह बाह आ जाएं तो समाजवादी कार्यकर्ताओं और जनता को ऊर्जा मिलेगी. वहीं, ज्यूडिशरी पर विश्वास को लेकर कहा कि भरोसा करें या नहीं करें जुडिशरी तो रहेगी. हम लोग चाहते हैं कि जुडिशरी निष्पक्ष हो नहीं तो जनता पर जुल्म और नुकसान होगा, जैसे आजम खान के साथ हुआ है.
भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव में जनता में इतना रोष है कि भाजपा का सफाया हो जाएगा. भारी बहुमत से सपा की सरकार बनेगी और भाजपा दो अंकों में रह जाएगी. भाजपा के पास दो मुद्दे हैं एक मुद्दा जुमलेबाजी और दूसरा धोखेबाजी, जिनको जनता समझ गई है. अब जनता भाजपा पर कोई भरोसा नहीं करेगी. 2022 के चुनाव में जनता भाजपा को बुरी तरीके से हराएगी.