दरभंगा: जनता दल (यु ) अल्प संखयक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव हबीबल्लाह हाशमी ने शम्स नदीम को पंचायत अधेयक्ष बनने पर बधाई दी है . श्री हाशमी ने कहा कि नदीम जैसे युवाओं के पार्टी में जुड़ने से पार्टी को मज़बूती मिलेगी. हाशमी ने कहा कि शम्स नदीम कई वर्षों से समाज की सेवा कर रहे हैं और आशा है कि वह आगे भी समाज सेवा के कामों में बढ चढ कर भाग लेते रहेंगे । इस अवसर पर नवमनोनित पंचायत अधेयक्ष शम्स नदीम ने परखंड अधेयक्ष श्री मंज़ूर अली का आभार प्रकट किया। नदीम ने कहा कि पार्टी ने जो ज़िम्मेदारी दी है उसे निभाने का पूर्ण प्रयास करूँगा एवं एक सिपाही के रूप से मुख्य मंत्री श्री नीतीश कुमार जी का संदेश जन जन तक पहुँचाने का कार्य करूँगा।