कोलकाता:पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने आगामी विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम से विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। आपको बता दें कि नंदीग्राम को शुभेंदु अधिकारी का गढ़ माना जाता है, जो हाल ही में टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नंदीग्राम में आयोजित एक रैली के दौरान ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैं नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ूंगी। अगर संभव हुआ तो भवानीपुर सीट से भी चुनाव लड़ूंगी।’
शुभेंदु अधिकारी ने हाल ही में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को छोड़कर बीजेपी का दामन थाम है। उन्होंने 2016 में बतौर टीएमसी उम्मीदवार नंदीग्राम सीट जीती थी। आपको बता दें कि ममता बनर्जी की परंपरागत सीट भवानीपुर रही है। रैली के दौरान ममता बनर्जी ने कहा, “मैं बार-बार यहां आऊंगी। नंदीग्राम मेरा भाग्यशाली स्थान है। 2016 के चुनाव में, मैंने नंदीग्राम से अपने चुनाव की घोषणा की थी। आज मैं भी नंदीग्राम आई हूं। टीएमसी 2021 में भी चुनाव जीतेगी।’
नंदीग्राम में रैली के दौरान ममता बनर्जी ने कहा, “मैं अगर गलती करती हूं तो मुझे थप्पड़ मारो, लेकिन मुझसे दूर मत जाओ। आपके लिए कौन इतना काम करेगा? अगर कोई मुझे बुरा कहता है, तो मैं उन्हें जाने नहीं दूंगी।”
आपको बता दें कि बीजेपी पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ महीनों से आक्रामक रूप से प्रचार कर रही है। भगवा पार्टी के शीर्ष नेता अमित शाह और जेपी नड्डा लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल में 294 सीटों के लिए इसी साल चुनाव होने हैं।
(इनपुट www.livehindustan.com)