पटना:बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए तीनों चरणों का मतदान पूरा हो चुका है. चुनाव नतीजे 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरणों में वोटिंग हुई . 71 सीटों के लिए जहां 28 अक्टूबर को मतदातओं ने वोट डाले थे तो वहीं दूसरे चरण का मतदान 94 सीटों के लिए 3 नवंबर को संपन्न हुआ. अंतिम 78 सीटों के लिए 7 नवंबर को मतदान हुआ. चुनावी मैदान में एनडीए का चेहार नीतीश कुमार हैं जो 2005 से बिहार की सत्ता पर काबिज हैं. नीतीश कुमार से मुकाबला महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव कर रहे हैं, जो खुद को राज्य के भावी मुख्यमंत्री के तौर पर प्रोजेक्ट कर रहे हैं. एनडीए में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बीजेपी, जेडीयू, मुकेश साहनी और जीतनराम मांझी की पार्टी साथ चुनाव लड़ रहे हैं. चिराग पासवान एनडीए से बाहर होकर चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि महागठबंधन में राजद, कांग्रेस, वामदल शामिल हैं. बिहार के चुनावी मुद्दों में सत्ता विरोधी लहर के साथ साथ, रोजगार, बाढ़, कोरोना महामारी और प्रवासी मजदूरों का मुद्दा अहम रहा है. बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए सुबह 9 बजे ते 7.7%, 11 बजे तक 19.7%, दोपहर 1 बजे तक 34.8%, शाम 3 बजे तक 45.9% तो वहीं शाम 5 बजे तक 54.1% मतदान हुआ.
न्यूज 24-सी वोटर के अनुसार भी महागठबंधन को एनडीए की तुलना में ज्यादा सीटें मिल सकती हैं. महागठबंधन को 120 सीटें जबकि एनडीए को 116 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है. चिराग पासवान की पार्टी को केवल 1 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है तो वहीं अन्य के खाते में 6 सीटें जा सकती हैं.
(इनपुट khabar.ndtv.com)