नई दिल्ली:द शीन ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी और इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग मानिए की टीम ने 40 हाथो पर मेहंदी लगा कर अपनी नॉन मुस्लिम बहनों और बेटियों को खुशीय दी ,आज रक्षा बंधन है इसी खुशी पर नॉन मुस्लिम बहनों के हाथो पर दोनो संस्थाओं की टीम ने मेहंदी लगाई और उनके मासूम चेहरे पर खुशी और मुस्कान लाएं वहां लड़कियों ने बताया इससे पहले उनके हाथों मैं कभी रक्षा बंधन पर इतनी खूबसूरत मेहंदी नहीं लगाई ।
उन्होंने बताया कि बाहर मेंहदी फेस्टिवल्स पर बहुत मेहंगी लगाते हैं एक हाथ में महेंदी लगाने का 100 रुपए चार्ज करते हैं। तो वो सिम्पल मेहंदी ही लगा पाते थे । लेकिन इस बार हमारे हाथो पर भी अच्छी मेंहदी लगी है और वो मेहंदी जिसमे पैसा नहीं प्यार भरा गया है l
इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए साहसी एनजीओ की वॉलंटियर कोहिनूर और सचिव भगवानिया ने अपना अहम योगदान दिया।
इस एक्टिविटी के माध्यम से दोनो संस्थाओं ने प्यार और भाई चारे का बहुत अच्छा संदेश दिया है।