लोकनृत्य,लोकगीत,देशभक्तिऔर समाजिक उत्थान की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को प्रेरित किया.
दो दर्जन प्रतिभागी ने लिया हिस्सा
शैक्छणिक महौल बनाने के प्रयास कर रहा है महाविद्यालय
रोसड़ा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती के अवसर पर आयोजित उदयनाचार्य महाविद्यालय परिसर रोसरा में बृहस्पतिवार को एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ . यह कार्यक्रम रोसरा के गणमान्य विद्वान,पूर्व प्रधानाचार्य,प्रध्यापक,अभिभावको और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति के बीच एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. प्रो. शिव शंकर प्रसाद सिंह ,प्रो. भाग्य नारायण चौधरी, प्रो.परमानंद मिश्र, डॉ विनोद कुमार तिवारी, डॉ मोहम्मद उमर और प्रधानाचार्य डॉ समीर अहमद के संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया गया. कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक कार्यक्रम के संयोजक डॉ विनय कुमार और डॉ अमरेश प्रसाद सिंह के द्वार के सिंह के द्वारा किया. जबकि कार्यक्रम का निर्देशन जन्तुविभाग के डॉ. उमाशंकर प्र.साहु ने किया. कार्यक्रम सरस्वती वंदना से प्रारंभ हुआ तत्पश्चात ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुल गीत जो छात्र छात्राओं ने उपस्थिति के बीच बड़ा ही मनोहारी और लोमहर्षक दृश्य रहा.छात्र छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत, भाव नृत्य, लोकनृत्य झिझिया,सामा-चकेवा ने सबको लोक संस्कृति की निठी महक से आनंदित कर दिया. वही बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओं जैसे ज्वलंत मुद्दे पर नाटक ने समाजिक स्पंदन को प्रदर्शित किया. प्रारंभिक तौर पर प्रचार्य ने अपने संबोधन में विश्वविद्यालय द्वारा स्वर्ण जयंती कार्यक्रम की सराहना की और नवनियुक्त अतिथि प्रध्यापकों का सम्मान किया. कार्य क्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा किया गया. अपने स्वागत भाषण में राष्ट्रीय सेवा योजना के कारयक्रम पदाधिकारी डॉ विनय कुमार ने आगत अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया.
महाविद्यालय केे वरिष्ठ प्रध्यापक डॉ. प्रवीण कुमार प्रभंजन ने महाविद्यालय एवं एन एस एस के इस आयोजन को एेतिहासिक बताते हुए आगत अतिथियों को धन्यवाद दिया.महाविद्यालय के बर्सर डॉ. राहुल कुमार ने इस कार्य क्रम को महाविद्यालय के शैक्छणिक उत्थान में सकरात्म भूमिता की बात की.
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से निशा,मुस्कान,सोनम,गौरी,वसंती,बबली,नंदनी,रोजिना,इशा,सांभवी ,राहुल,राजेश,मनिषा सहित दर्जनों छात्र छात्राओं ने भाग लिया. प्रो. अनुराग, निमिश चन्द्रा,डॉ प्रिंस विवेक. डा उमाशंतर साह. संजय कु.,उमेश कुमार डा कंचना कुमारी,डॉ रंधीर कुमार,डॉ अहमद डॉ. पियुष रंजन,डॉ रोहित कुमार निदेसर राय डॉ कुमारी अपर्णा,डॉ अंजु सिन्हा डॉ प्रतिभा सहित सैकड़ौ लोग उपसि्थत रहे.