उर्दू भाषा को पोर्टल पर डिस्प्ले करें डीयू प्रशासन!
डीयू में प्रवेश प्रक्रिया 2022 चालू है इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने रजिस्ट्रेशन और कोर्स कॉलेज कंबीनेशन चुनने का 2 दिन,12 अक्टूबर 2022 तक का समय दिया है! डीयू एडमिशन डॉ हनीत गांधी कहती हैं हमारे पास करीब कोर्स कॉलेज की 5000 कांबिनेशंस हैं हम ने स्टूडेंट्स को ज्यादा से ज्यादा कॉम्बिनेशन भरने को कहा है तो दूसरी और डीयू के एडमिशन पोर्टल पर उर्दू भाषा डिस्प्ले नहीं किया जा रहा है ऐसे में उर्दू भाषा पढ़ने के इच्छुक छात्र असमंजस की स्थिति में हैं जब डीयू पोर्टल पर उर्दू भाषा को चुनने का ऑप्शन ही नहीं होगा तो छात्र कैसे उर्दू भाषा को चुनेगा? डीयू के खालसा, मिरांडा,हिंदू व लेडी श्री राम कॉलेज से उर्दू भाषा समाप्त हो गई है! दिल्ली विश्वविद्यालय उर्दू भाषा को उर्दू पोर्टल पर डिस्प्ले नहीं कर रहा है जब पोर्टल पर उर्दू भाषा डिस्प्ले नहीं होगी तो छात्र उर्दू भाषा का चुनाव कैसे करेगा? इसी का परिणाम है कि उर्दू भाषा धीरे-धीरे दिल्ली विश्वविद्यालय से समाप्त होती जा रही है! उर्दू पढ़ने के इच्छुक छात्रों ने इसकी शिकायत डीयू उर्दू संकाय के डॉ इम्तियाज़ अहमद से की, उन्होंने छात्रों की समस्या को एक पत्र के माध्यम से डीन ऑफ एडमिशन को लिखा है! दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रों की इस समस्या पर तुरंत कार्यवाही करें!
इस बाबत मोहम्मद ज़ाहिद सदस्य मुस्लिम सलाहकार समिति दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग , दिल्ली सरकार ने दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति को एक पत्र लिखकर इस पर कार्यवाही करने की मांग की है।