खगड़िया जिले में यूपीएससी रिजल्ट में बेटे का नाम सुन माता-पिता ने सोमवार को जश्न मनाया तो मंगलवार को रोल नंबर से मिलान होने पर परिजनों में उदासी छा गई। बीते सोमवार को संघ लोक सेवा आयोग का रिजल्ट वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिया गया था। जिसके बाद मानसी थाना क्षेत्र के राजाजान गांव निवासी उमाकांत शर्मा का पुत्र आशीष कुमार ने माता-पिता को बताया कि यूपीएससी की प्रतियोगिता परीक्षा में पास करने की सूचना दी। खुशी में आशीष कुमार के माता-पिता ने आस-पास के लोगों को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। आशीष व परिजन ने फेसबुक व व्हाट्सएप के माध्यम से यूपीएससी की परीक्षा में 85वां रैंक पर चयनित होने की सूचना पोस्ट कर दिया। वहीं यूपीएससी की परीक्षा में आशीष की चयनित की सूचना मिलने पर डीएम ने भी देर रात बधाई दिया।
दोस्त ने खोल दी आशीष की पोल
आशीष के दोस्त ने यूपीएससी की परीक्षा में चयन की सूचना को गलत ठहराया। आशीष के दोस्त ने बताया कि वह लोगों को गुमराह कर रहा है। ऐसी कोई बात नहीं है। बताया कि खगड़िया का आशीष का यूपीएससी में 85वां रैंक नहीं आया है। बल्कि अररिया जिले के आशीष कुमार का यूपीएससी में 85वां रैंक में रिजल्ट बना है। जो डीएसपी के पद पर पूर्व से तैनात है। बताया कि वर्ष 2020 में भी आशीष ने यूपीएससी की परीक्षा में चयन होने की बात कही थी। उस समय पर भी न्यूज में रिजल्ट प्रकाशित किया था। इधर, आशीष की मां ने बताया कि यूपीएससी की परीक्षा में रोल नंबर से मिलान करने में गलती हो गई है। आशीष का रिजल्ट नहीं हुआ है। बल्कि अररिया जिले के आशीष का रिजल्ट हुआ है।
सातवीं तक की पढ़ाई डीएवी स्कूल खगड़िया से की
आशीष ने बताया कि सातवीं तक की पढ़ाई डीएवी स्कूल खगड़िया से की है। बताया कि 8वीं से 10वीं की पढ़ाई पटना जिले के मोकामा डीएवी स्कूल से की है। तथा 12वीं की पढ़ाई सेंट पॉल स्कूल बेगूसराय से की है। जबकि ग्रेजुएट की पढ़ाई मगध यूनिवर्सिटी के रामरतन सिंह कॉलेज मोकामा से किया है। जबकि इग्नू से एमए इंग्लिश की तैयारी कर रहे हैं। बताया कि यूपीएससी प्रतियोगिता की परीक्षा की तैयारी दिल्ली में कर रहे हैं।
अब ज्वॉइनिंग लेटर नहीं आया है
आशीष ने बताया कि यूपीएससी 2020 की प्रतियोगिता परीक्षा में तीन अंक से चूक गए थे। लेकिन सेकेंड लिस्ट में रिजल्ट हो गया। जिसमें आशीष को इंडियन रेलवे प्रोटेशन फोर्स सर्विस में काम करने का मौका मिला है। लेकिन अब ज्वॉइनिंग लेटर नहीं आया है।