मुंबई: उद्धव ठाकरे के बाद अब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। पोस्टर में लिखा गया है कि ‘कहां राजा भोज कहां गंगू तेली’ पोस्टर में आगे लिखा है कि, कहां महाराष्ट्र का वैभव और कहां यूपी की दरिद्रता। सिनेमा के जनक दादा साहब फाल्के हैं जिन्होंने उसकी शुरुआत की है। इसे यूपी ले जाने के लिए लोग मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं। असफल राज्य की विफलता को छिपाने और मुंबई का उद्योग ले जाने आया है ठग।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी योगी आदित्यनाथ पर उनका नाम लिए बगैर निशाना साधा उन्होंने कहा कि अगर हिम्मत है तो महाराष्ट्र के उद्योग यूपी ले जाकर दिखाओ। ‘महाराष्ट्र कॉम्पिटिशन से नहीं डरता है लेकिन कोई जबरन यहां से बिजनस लेकर नहीं जा सकता है। इसकी इजाजत नहीं होगी। हम किसी की प्रगति से ईर्ष्या में नहीं है लेकिन यह फेयर कॉम्पिटिशन के जरिए होना चाहिए। उद्धव ने कहा कि निवेशकों को आकर्षित करने के लिए इस्तेमाल किया गया कीवर्ड मैग्नेटिक महाराष्ट्र काफी शक्तिशाली है। महाराष्ट्र का संस्कृति और संस्था इसकी मजबूती हैं। कुछ लोग आज आ रहे हैं, वे आपसे मिलेंगे भी और अपने साथ आने के लिए कहेंगे। लेकिन महाराष्ट्र की मैग्नेटिक मजबूती काफी शक्तिशाली है जो चीजों को यहां से जाने से रोकेगी।’
योगी आदित्यनाथ मुंबई के ट्राइडेंट होटल में ठहरे हुए हैं महाराष्ट्र में उद्योगपतियों और सिनेमा जगत के लोगों से मुलाकात कर रहे हैं इसी बात से नाराज महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने बीती रात मुंबई शहर में कई जगहों पर योगी विरोधी पोस्टर लगाए हैं। हालांकि इस पोस्टर में योगी आदित्यनाथ का कहीं नाम नहीं लिया गया है लेकिन इशारा उनकी तरफ ही है।
अशोक चव्हाण ने कहा कि जब बीजेपी महाराष्ट्र में सत्ता में थी तब कई उद्योग और कार्यालय गुजरात स्थानांतरित कर दिए गए थे। महाराष्ट्र में सरकार बदल गई, लेकिन बीजेपी उत्तर प्रदेश सरकार के नाम पर अब बॉलिवुड का एक टुकड़ा ले जाने की पटकथा तैयार कर रही है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि बीजेपी के शासनकाल में जो कुछ हुआ, हम फिर वह नहीं होने देंगे।
(इनपुट navbharattimes.indiatimes.com)