नई दिल्ली . इटली ने यूरो कप (Euro 2020) के फाइनल में पेनल्टीत शूट आउट में मात देकर इंग्लैं ड के 55 साल के इंतजार को और बढ़ा दिया है. इंग्लिश टीम ने 55 साल से कोई खिताब नहीं जीता. इंग्लैं ड को घर में अपने घरेलू दर्शकों के सामने 3-2 से हार मिली. टीम की इस हार से इंग्लिश फैंस भी बुरी तरह से टूट गए हैं. यहां तक कि वो इस हार को बर्दाश्तक तक नहीं कर पा रहे हैं. मैच के बाद इंग्लिश फैंस काफी आक्रामक भी हो गए थे. रविवार को सिर्फ एक ही बार इंग्लिश फैंस का दिल नहीं टूटा, बल्कि तीन अलग अलग खेलों में भी टूटा.
यूरो कप के फाइनल से पहले इंग्लैंंड के खिलाड़ियों को विंबलडन के मिक्ड्फ डबल्सश फाइनल में भी हार का सामना करना पड़ा. नील स्कूखपस्कवली और उनकी अमेरिकन जोड़ीदार देसीरा क्राव्जिक ने इंग्लिश जोड़ी जोए सलीसबरी और हैरियट डार्ट को सीधे सेटों में 6- 2, 7- 6 से मात दी.